“शंखनाद रैली 2019” से चुनाव का आगाज़ करेंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, 30 दिसंबर को सेक्टर-12 में होगा शंखनाद..

फरीदाबाद: गुरुवार को फरीदाबाद में हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री विपुल गोयल ने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान उन्होंने 30 दिसंबर को सेक्टर-12 के टाउन पार्क के सामने वाले मैदान में आयोजित होने वाली शंखनाद रैली के बारे में बताया. इस रैली में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल मुख्यातिथि के रूप में शिरकत कर रहे है. इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा है की वर्तमान सरकार के कार्यकाल में जिला फरीदाबाद में अनेक विकास कार्य हुए हैं, पिछली सरकारों के 40 साल के कार्यकाल की तुलना में बीजेपी सरकार के चार साल में कई गुना ज्यादा काम हुए है . उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री खट्टर रैली के दौरान कई विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे, जिसमें मुख्य रूप से नाहर सिंह स्टेडियम के विस्तारीकरण व सुधारीकरण की परियोजना है, जिस पर 115 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी.

साथ ही विपुल गोयल ने बताया है कि रैली स्थल पर दो मंच बनाए जाएंगे तथा पूरे रैली स्थल को अलग-अलग सेक्टर में बांटा जाएगा. इसमें वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था अलग से रहेगी तथा यातायात की सुविधा के लिए रूट चिन्हित किए जाएंगे. उन्होंने कहा है कि इस रैली में भारी संख्या में फरीदाबाद व पलवल जिला के लोग आएंगे, इसलिए लोगों की सुविधा के लिए सभी प्रकार के आवश्यक प्रबंध रैली स्थल पर जुटाए जाएंगे.

इस अवसर पर फरीदाबाद एनआईटी से विधायक नगेंद्र भड़ाना, भाजपा प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, भाजपा नेता राजेश नागर, अमन गोयल, बिजेंद्र नेहरा, हरियाणा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सदस्य विजय शर्मा, जिला परिषद सदस्य शैलेंद्र, कप्तान, जगदीश, सुरजीत अधाना, अमरजीत, छतरपाल, पार्षद नरेश नंबरदार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.

Related posts

Leave a Comment