ताज़ा रुझानों को देखते हुए बीजेपी राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में पीछे चल रही है. साथ ही कांग्रेस सभी तीनो राज्यों में आगे चल रही है. शुरुआत समय मी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ मी बीजेपी आगे थी लेकिन जैसे जैसे रुझान आ रहे है बीजेपी पिछड़ती जा रही है. वही इस मामले में दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी का एक ब्यान आया है उन्होंने कहा है कि शुरुआती रुझान बीजेपी के लिए चिंता का विषय है. हमने बड़ी साफ़ नीयत से अपनी बात जनता के सामने रखी है. आने वाले समय में हम बीजेपी आगे जरूर होगी.
वही कांग्रेस के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा है कि जो भी नतीजे निकल आएंगे बीजेपी को सच्चाई सामने आ जाएगी. राहुल गाँधी कहते है कि अगर जीत होती है तो वह सभी कार्यकर्ताओ की जीत होगी अगर हार होती है तो वह मेरी होगी लेकिन बीजेपी के लोग अपनी हार का ठीकरा दुसरो पर डालते है. क्या नरेंद्र मोदी और अमित शाह हार का जिम्मा अपने ऊपर लेंगे.