“श्री रामायण एक्सप्रेस” रेल 14 नवंबर से शुरू, भगवान् श्रीराम के जीवन से संबंधित तीर्थस्थलों के होंगे एक साथ दर्शन…

रेलमंत्री ने पीयूष गोयल ने प्रभु श्रीराम के जीवन से संबंधित तीर्थस्थलों के दर्शन के लिये नई रेल ” श्री रामायण एक्सप्रेस” चलाने का फैसला लिया है. इस रेल को इसी साल 14 नवंबर को शुरू किया जायेगा. इस रेल के जरिये श्रद्धालु श्रीराम के जीवन से संबंधित विभिन्न तीर्थस्थानों के दर्शन कर सकेंगे. अब आपको देश के कई हिस्सों में रेल बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

500 सीटों वाली इस ट्रैन के माध्यम से आप अयोध्या, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, चित्रकूट, नासिक, रामेश्वर इत्यादि तीर्थस्थलों पर आसानी से पहुँच पाएंगे. यह रेल दिल्ली के सफदरगंज रेलवे स्टेशन से चलकर भगवान् राम के सभी तीर्थस्थल से होते हुए रामेश्वर तक पहुंचेगी. सफदरगंज रेलवे स्टेशन से रामेश्वर तक पहुंचने में इस रेल को सोलह दिन का सफर तय करना होगा.

 

इसके साथ-साथ अगर आप श्री लंका में भी भगवान् श्री राम के जीवन से संबंधित तीर्थस्थलों के दर्शन करना चाहते हे तो इसकी सुविधा भी IRCTC ने की है.

इस सफर में भोजन, रहने की व्यवस्था, दर्शन करने में कोई समस्या न आए इसकी देखरेख IRCTC द्वारा की जाएगी. साथ ही आपकी यात्रा के लिए एक गाइड भी नियुक्त होगा जो आपके सफर में आपके साथ रहेगा.

 

Related posts

Leave a Comment