दिल्ली: दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली की अमर कॉलोनी स्थित पॉश अपार्टमेंट में शनिवार सुबह संदिग्ध हालात में बुजुर्ग दंपती के शव सड़ी-गली हालत बरामद हुए. अब इस मामले में दिल्ली पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है. दंपती की पहचान वीरेंद्र कुमार खनेजा (77) और उनकी पत्नी सरला (72) के रूप में हुई है. सरला के हाथ-पैर बंधे हुए थे. वीरेंद्र का बेटा अमेरिका में रहता है. 16 जनवरी के बाद उसका अपने माता-पिता से संपर्क नहीं हो पाया था. शनिवार को एक रिश्तेदार की सूचना पर पुलिस ने फ्लैट का दरवाजा तोड़कर दोनों के शव बरामद किए.
दोनों की मौत कैसे हुई, इसका खुलासा नहीं हो पाया. आशंका व्यक्त की जा रही है कि अकेलेपन से परेशान होकर बुजुर्ग ने पत्नी की हत्या कर बाद में खुद आत्महत्या कर ली. पुलिस घर में किसी बाहरी शख्स के प्रवेश से इंकार कर रही है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मानें तो पुलिस सभी दृष्टिकोण से मामले की छानबीन कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. खबरों के मुताबिक सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को तीन संदिग्ध दिखे हैं. पुलिस के मुताबिक, वीरेंद्र कुमार खनेजा पत्नी सरला के साथ 349, माउंट कैलाश अपार्टमेंट में रहते थे. वीरेंद्र एक निजी कंपनी से ऊंचे पद से सेवानिवृत्त थे. उनका बेटा अमित खनेजा परिवार के साथ अमेरिका में रहता है, जबकि दूसरे बेटे सुमित खनेजा (40) की बीमारी से पिछले साल मौत हो गई थी.
बेटे की मौत और अकेलेपन से दंपती परेशान रहते थे. इधर, अमित परिजनों से फोन पर बातचीत करता रहता था. 16 जनवरी को आखिरी बार उसकी माता-पिता से बातचीत हुई थी. इसके बाद उसके माता-पिता का नंबर बंद आता रहा. अमित ने गुरुग्राम में रहने वाले रिश्तेदार से माता-पिता का पता लगाने के लिए कहा. इधर, रिश्तेदार शनिवार को घर पहुंचा तो फ्लैट अंदर से बंद मिला. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने पड़ोसियों और रिश्तेदार की मौजूदगी में फ्लैट का दरवाजा तोड़ा. घर के अंदर एक कमरे में फर्श पर बुजुर्ग दंपती के शव बरामद हुए.
महिला के हाथ पैर बंधे थे. दोनों के शव देखने में छह से सात दिन पुराने लग रहे थे. पुलिस ने अमित को सूचना देकर शवों को एम्स मोर्चरी भेज दिया. पुलिस उपायुक्त चिन्मय बिश्वाल ने बताया कि फिलहाल दोनों की मौत कैसे हुई यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा. शुरूआती जांच के बाद फ्लैट में किसी बाहरी शख्स के आने के सुराग नहीं मिले हैं. फ्लैट का दरवाजा भी अंदर से बंद था