सब्सिडी और गैर सब्सिडी वाले रसोईं गैस सिलेंडर हुए सस्ते, जानिए कितनी हुई कीमत कम

दिल्ली: नए साल पर आपके ज़ायके का स्वाद और मीठा हो सकता है.सोमवार को सब्सिडी वाले रसोईं गैस (LPG) सिलेंडर की कीमत में 5.91 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गयी. एक महीने में इसकी कीमत में यह लगातार दूसरी कटौती है. देश की दूसरी सबसे बड़ी खुदरा ईंधन कंपनी इंडियन आयल कारपोरेशन ने एक बयान में कहा कि 14.2 किलो के सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत आज आधी रात के बाद से 494.99 रुपये हो जाएगी. फिलहाल इसकी लागत 500.90 रुपये प्रति सिलेंडर है. #LPG

इस महीने यह लगातार दूसरा मौका है जब एलपीजी के भाव कम हुए है. इससे पहले, एक दिसंबर को सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत में 6.52 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गयी थी. गौरतलब है कि जून से लगातार छह महीने तक इसके दाम बढ़े थे. आईओसी ने कहा कि बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 120.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गयी है.

Related posts

Leave a Comment