कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल डील पर एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला है. शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि “अनिल अंबानी की कंपनी डील के लायक नहीं थी. उन्होंने कहा कि डील पर अनिल अंबानी और मोदी की पार्टनरशिप रही और पीएम मोदी ने अनिल अंबानी को ये डील दिलवाई. राहुल गाँधी ने डसॉल्ट पर अनिल अंबानी को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया है . उन्होंने कहा अनिल अंबानी की आठ लाख की कंपनी में 284 करोड़ रुपए का निवेश क्यों किया गया?” राहुल गांधी ने इसे भ्रष्टाचार की पहली किश्त बताते हुए कहा कि डसॉल्ट ने इसी पैसे से अबांनी की ज़मीन ख़रीदी है. उन्होंने कहा कि राफेल डील ओपन और शट केस है.
राहुल गांधी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने कीमतों की जानकारी मांगी है, लेकिन सरकार बता रही है कि गोपनीय होने की वजह से नहीं बता सकते. कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति ने कहा है कि राफेल की कीमत गोपनीय समझौते का हिस्सा नहीं है. पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने खुद को बचाने के लिए साफ कहा था कि ये सौदा सीधे नरेंद्र मोदी ने किया है. पर्रिकर ने स्पष्ट कर दिया है कि राफेल मामले से उनका कोई लेना देना नहीं है. अगर राफेल की जांच शुरू हो जाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच नहीं पाएंगे. साथ ही उन्होंने कहा है की हिन्दुस्तान की जनता का हक है की उन्हें राफेल के सही कीमत का पता होना चाहिए.