सस्ती हो सकती है एयरलाइंस टिकट, केंद्र सरकार जल्द उठा सकती है कदम..

दिल्ली: GST काउंसिल की अगली बैठक में एटीएफ को जीएसटी में लाने पर फैसला हो सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बैठक में सबसे अहम और प्रमुख मुद्दा एटीएफ का हो सकता है. एयरलाइंस पर बढ़ते आर्थिक नुकसान के कारण ATF को GST के दायरे में लाने का प्रस्ताव GST काउंसिल की मीटिंग में रखा जा सकता है. विमानन राज्य मंत्री का कहना है कि ATF को GST के तहत लाने पर GST काउंसिल विचार कर रही है. आपको बता दें कि एविशन मंत्रालय ने बढ़ती लागत का हवाला देते हुए वित्त मंत्रालय से एटीएफ को GST में जल्द लाने की गुजारिश की है. अगली बैठक में इसे मुद्दों में शामिल किया जाए. अगर ऐसा होता है तो हवाई किराया सस्ता हो सकता है.

अभी GST से बाहर है जेट फ्यूल- एक जुलाई 2017 को जब जीएसटी लागू किया गया था तो 5 उत्पादों-कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, पेट्रोल-डीजल और विमान ईंधन को इसके दायरे से बाहर रखा गया था. केंद्र और राज्यों को होने पर नुकसान के चलते इन्हें तुरंत जीएसटी के दायरे में लाने में देरी हो रही है. हालांकि, प्रक्रिया शुरू करने के लिए प्राकृतिक गैस और एटीएफ को उपयुक्त माना जा रहा है. जीएसटी परिषद की अगली बैठक 30 सिंतबर को को होनी है. इसमें प्राकृतिक गैस और एटीएफ को नए अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था के दायरे में लाने का प्रस्ताव चर्चा के लिए लाया जा सकता है.

Related posts

Leave a Comment