सिग्नेचर पुल विवाद: मनोज तिवारी ने केजरीवाल, अमानतुल्लाह के खिलाफ 6 धाराओं के तहत किया केस दर्ज

दिल्ली के सिग्नेचर पुल के उद्घाटन समारोह में हुए विवाद के मामले में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने छह धाराओ के तहत केस दर्ज कराया है. मनोज तिवारी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ मामला दर्ज़ करवाया है. खबरों के मुताबिक आम आदमी पार्टी के नेताओं पर गैर इरादतन हत्या के प्रयास, मारपीट, आपराधिक साजिश, धमकी देने, गलत तरीके से रास्ता रोकना, सहित कुल छह धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है.

आपको बता दे कि इस मामले में ही आम आदमी पार्टी की ओर से भी एफआइआर दर्ज कराई गई थी. जिसमें बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और पार्टी कार्यकर्ताओं का जिक्र है. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने आईपीसी 506 और 34 के तहत दर्ज किया था. दरअसल बीते चार नवंबर को दिल्ली के बहुप्रतीक्षित सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ था. जिसमें केजरीवाल सरकार ने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को आमंत्रित नहीं किया था. फिर भी बीजेपी सांसद मनोज तिवारी उस समारोह में पहुंचे थे. इस प्रकरण में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान सांसद मनोज तिवारी को स्टेज से नीचे धक्का देते हुए दिख रहे हैं. वहीं मनोज तिवारी का भी एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह एक पुलिसकर्मी की कालर पकड़े हुए नजर आ रहे हैं.

Related posts

Leave a Comment