सीएम फडणवीस ने तोड़े ट्रैफिक नियम, जुर्माने की 13 हज़ार राशि भी पुलिस ने की माफ़

एक न्यूज़ चैनल में चली रिपोर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के काफिले की गाड़ियों के ओवर स्पीडिंग को लेकर चालान काटे गए थे. लेकिन, फडणवीस के ये चालान ट्रैफिक पुलिस ने निरस्त कर दिए हैं. जानकारी के अनुसार, ओवर स्पीडिंग के लिए सीएम फडणवीस के काफिले की दो गाड़ियों के 13 चालान हुए थे. इन चालानों में जुर्माने की कुल रकम 13 हजार रुपए थी जिसे माफ कर दिया गया है.

13 हजार रुपए का जुर्माना किया माफ
आरटीआई कार्यकर्ता शकील अहमद शेख को आरटीआई के तहत मिली जानकारी के अनुसार, 12 जनवरी 2018 से 12 अगस्त 2018 के बीच सीएम देवेंद्र फडणवीस के काफिले ने 13 बार ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया. नियमानुसार ऐसे उल्लंघन पर 1000 रुपए का जुर्माना लगाया जाता है. सीएम फडणवीस के काफिले ने 13 बार यह नियम तोड़े, तो जुर्माने की रकम 13 हजार हो गई. हालांकि, इसे अब माफ कर दिया गया है. वहीं, चालानों के निरस्त होने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया है.

मुंबई पुलिस करती है ई-चालान
बता दें कि सीएम के वाहन नंबर MH 01 CP 0038 पर जुर्माने के 8 हजार रुपए और दूसरे वाहन MH 01 CP 0037 पर जुर्माने के 5 हजार रुपए की राशि माफ की गई है. इन दोनों ही वाहनों ने इस साल बांद्रा वर्ली सी लिंक के क्षेत्र में 13 बार ट्रैफिक नियम तोड़े थे. गौरतलब है कि नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों अथवा मालिकों के खिलाफ ठोस कार्रवाई करने के लिए मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने ई-चालान प्रणाली शुरू की गई. मुंबई पुलिस स्पीड कैमरे के जरिए ट्रैफिक चालान काटती हैं.

सबके लिए बराबर होने चाहिए ट्रैफिक नियम
वहीं, इस मामले के तूल पकड़ने के बाद लोगों में भारी रोष है. लोगों का कहना है कि नियम सभी के लिए समान होने चाहिए. कोई सीएम है तो उसे ट्रैफिक नियम तोड़ने और जुर्माना भरने से छूट मिल रही है, यह गलत है. लोगों का कहना है कि शायद ही कभी आम जनता के साथ ऐसा हुआ होगा कि ट्रैफिक नियम के उल्लंघन पर उसको जुर्माने की रकम न भरनी पड़ी हो.

नियम तोड़ने में कई बड़े नेताओं के नाम शामिल
आरटीआई में सामने आई जानकारी के अनुसार, ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वाले वीआईपी लोगों पर जुर्माने की 119 करोड़ की राशि बकाया है. इनमें सीएम फडणवीस के साथ राज्य के परिवहन मंत्री दिवाकर रावते के बेटे उमेश, एमएनएस अध्यक्ष राज ठाकरे और युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे आदि वीआईपी शामिल हैं.

Related posts

Leave a Comment