सोमवार को दिल्ली में ऑटो रिक्शा और टैक्सी की हो सकती है हड़ताल, दिल्ली सरकार की नीतियों से है ख़िलाफ़

सोमवार को ऑल इंडिया टूर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन दिल्ली सरकार की नीतियों के खिलाफ सभी ऑटो रिक्शा और टैक्सी का एक दिन का चक्का जाम कर सकती है. कहा जा रहा हां यह सभी कल दिल्ली में एक दिन की हड़ताल पर जा सकते है. इस हड़ताल से राजधानी दिल्ली में यात्रा करने वालों को समस्या का सामना करना पड़ सकता है. खबरों के मुताबिक ऑल इंडिया टूर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने कहा है की सरकार उनकी शिकायतों को सुनने में नाकाम रही है इसलिए ये किया जा रहा है. सरकार की गलत परिवहन नीतियों और कैब समूहों के कम किराये लेने के चलते ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों को अपनी रोजगार से हाथ धोना पड़ रहा है.

सोमवार का दिन दिल्ली NCR के इलाकों में रहने वालो लोगों की लिए काफी दिक्कतों भरा हो सकता है. एक ओर ऑटो रिक्शा और टैक्सी वाले हड़ताल पर है वहीं दुसरी ओर राजधानी दिल्ली में ही सभी पेट्रोल पंप सरकार द्वारा वैट न घटाने के चलते हो रहे नुक्सान के कारण एक दिन की हड़ताल पर रहेंगे.

Related posts

Leave a Comment