गुजरात में नर्मदा नदी के तट पर बने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को लेकर इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) ने अलर्ट जारी किया है. आईबी ने अलर्ट जारी कर कहा है कि आतंकवादी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को उड़ा सकते हैं. इस वारदात को अंजाम देने के लिए आतंकी कई बम धमाके कर सकते हैं. आईबी के अलर्ट पर गुजरात सरकार ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी की सुरक्षा सख्त कर दी है. इस इलाके में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. पुलवामा हमले को देखते हुए आईबी के इस अलर्ट को गंभीरता से लिया जा रहा है.
सुरक्षा एजेंसियों को ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ समेत गुजरात के तीर्थस्थल और रेलवे स्टेशन पर भी हमला करने के इनपुट मिले हैं. इस ईमेल की गंभीरता को देखते हुए अहमदाबाद क्राइम ब्रांच और एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) को जांच के लिए सूचना दी गई है. इतना ही नहीं राज्य के पुलिस कमिश्नर और एसपी को भी सतर्क कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि ये ईमेल मजाक है या फिर गंभीर जानकारी, इसकी जांच भी की जाएगी.
मालूम हो कि पिछले साल अक्टूबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर 182 मीटर ऊंची ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का अनावरण किया. नर्मदा नदी में साधु बेट द्वीप पर निर्मित यह प्रतिमा दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा है. इस प्रतिमा के निर्माण में 2,389 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं और यह पटेल को समर्पित है, जिन्होंने 1947 में बंटवारे के बाद रजवाड़ों में बंटे देश को जोड़ने में अहम भूमिका अदा की थी.