स्मृति ईरानी की बढ़ सकती है मुश्किलें, नामांकनपत्र में शैक्षणिक जानकारी गलत देने पर कांग्रेस जाएगी कोर्ट

अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के नामांकन पत्र के साथ दिए गए एफिडेविट से उपजे विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. स्मृति पर लगातार हमलावर कांग्रेस एमएलसी ने कहा है कि वह उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोर्ट जाएंगे. अमेठी की भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने बृहस्पतिवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. शुक्रवार को कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने एक ट्वीट कर स्मृति पर एफिडेविट में गलत शैक्षणिक जानकारी देने का आरोप लगाया.

विज्ञापन:

इससे उपजा विवाद शांत होता कि इससे पहले शनिवार को एक बार फिर एमएलसी ने स्मृति पर ट्विटर के जरिए हमला बोला. शनिवार को एमएलसी ने ट्वीट में कहा ‘ कांग्रेस इस 420 के आधार पर ईरानी जी का पर्चा खारिज करवा सकती है. परंतु अमेठी का विकास अवरुद्ध करने वाली स्मृति ईरानी का पर्चा नहीं खारिज करवाएगी. लड़ने का मौका दे जमानत जब्त कराकर जरूर भेजेगी, हां हम इस अपराध के लिए आईपीसी की धारा 420 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराने के लिए कोर्ट जरूर जाएंगे.

Related posts

Leave a Comment