स्वतंत्रता दिवस के मौके पर फरीदाबाद पुलिस ने सुंरक्षा के मद्देनज़र ज़िले में 1500 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात किये गये है .साथ ही पुलिस आयुक्त अमिताभ सिंह ढिल्लो ने सभी थाना प्रभारियों को नाकाबंदी करने के निर्देश दिए हैं। इतना ही नहीं यातायात पुलिस को यातायात सुचारु रुप से चलाने और किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अर्लट रहने के सख़्त आदेश दिए है.
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह के मुताबिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 24 घंटों के लिए मेट्रो स्टेशन की पार्किंग बंद रहेगी। मेट्रो की पार्किंग 14 अगस्त सुबह 6 बजे से 15 अगस्त 2 बजे तक बंद रखने के निर्देश दिए गये है. साथ ही शहर के सभी मॉल मार्केट बस स्टैंड भीड़ भाड़ वाली जगह पर पुलिस की विशेष तैनाती की जाएगी.