स्वाइन फ्लू पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की चौका देने वाली रिपोर्ट, महीनेभर में पहुँचा 6,601 मरीज़ो का आंकड़ा

दिल्ली : स्वाइन फ्लू पर सामने आई केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट ने चौंका दिया है. इस साल 1 जनवरी से 3 फरवरी तक के आंकड़े साझा करते हुए मंत्रालय ने बताया है कि देश में स्वाइन फ्लू के 6,601 पीड़ित मरीज सामने आए हैं. इनमें से 226 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है. राजस्थान में सबसे ज्यादा 2,263 मरीज फ्लू की चपेट में आए हैं. यहां 85 मरीजों की मौत भी हुई है. वहीं दिल्ली में 1,011 मरीज अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं. राजस्थान के बाद सबसे ज्यादा कहर गुजरात में दिख रहा है. स्वाइन फ्लू के चलते यहां 43 लोगों की मौत हो गई. हालांकि इस रिपोर्ट ने स्वाइन फ्लू के चलते मरीजों की मौत होने की पुष्टि नहीं की है लेकिन मरीजों की बढ़ती संख्या पर चिंता भी जताई है.

स्वाइन फ्लू का सबसे खतरनाक रूप पंजाब में देखने को मिल रहा है. पंजाब में पिछले कुछ दिन के भीतर ही स्वाइन फ्लू के 250 मरीज देखने को मिले हैं. जबकि इनमें 30 लोग फ्लू की वजह से मौत के शिकार हुए हैं. पूरे देश में स्वाइन फ्लू को लेकर पंजाब में मृत्युदर ज्यादा देखने को मिली है. जबकि कुछ इसी तरह के हालात हिमाचल प्रदेश में मिल रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में पिछले 34 दिन के भीतर 105 लोग एच1एन1 ग्रस्त मिले हैं. इनमें से 14 लोगों की मौत हो चुकी है.

इसके अलावा हरियाणा, यूपी और उत्तराखंड की बात करें तो यहां क्रमश: 490, 270 और 18 मरीज स्वाइन फ्लू की चपेट में आकर बीमार पड़े हैं. यूपी में अब तक चार तो हरियाणा में दो और उत्तराखंड में तीन मरीजों की मौत की जानकारी मंत्रालय को मिली है. जम्मू कश्मीर को लेकर रिपोर्ट में साफ कहा है कि यहां 170 में से 11 मरीज अब तक दम तोड़ चुके हैं.

Related posts

Leave a Comment