हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने एस्मा की प्रतियाँ जलाकर किया रोष प्रदर्शन, अपनी मांगों से पीछे नहीं हटने के दिए संकेत

फरीदाबाद में हरियाणा कर्मचारी महासंघ के जिला प्रधान महेन्दर सिंह की अध्यक्षता में जिला उपायुक्त कार्यालय पर एस्मा की विरोधस्वरूप प्रतियाँ जलाकर रोष प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. साथ ही जिला मजिस्ट्रेट बेलीना को ज्ञापन सौंपा.

हरियाणा कर्मचारी महासंघ के जिला चेयरमैन सुनील खटाना ने कहा है कि प्रदेश सरकार के इशारे पर बीती पांच सितम्बर को रोडवेज परिवहन विभाग व स्वास्थ्य विभाग के हड़ताली कर्मचारियों पर लाठीचार्ज किया जाना सत्तासीन सरकार के दमनात्मक रवैये को दर्शाता है जो कि घोर निन्दनीय है.

वही महासंघ के प्रवक्ता लेखराज चौधरी ने कहा है कि माननीय उच्च न्यायालय द्वारा 31 मई 2018 के निर्णय से प्रभावित कर्मचारियों एवं सभी प्रकार के कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, पुरानी पेंशन की पुनः बहाली, एक्सग्रेसिया नीति को लागू करने के लिये हरियाणा कर्मचारी महासंघ सरकार व अन्य सभी राजनैतिक दलों से पुरजोर माँग करता है. इसके इलावा संघ की मांग है कि एचआरए तथा अन्य देय भत्ते जनवरी 2016 से केन्द्र के समान प्रदेश के कर्मचारियों को भी दिये जाएँ.

आपको बता दे कि राज्य सरकार ने रोडवेज और स्वस्थ्य विभाग के हड़ताली कर्मचारियों पर एस्मा लगाने के निर्देश दिए है. सरकार ने हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों को तुरंत काम पर लौटने की चेतावनी दी है. साथ ही सरकार का कहना है कि एस्मा के बावजूद अगर कर्मचारी हड़ताल करते है तो उनकी नौकरी भी जा सकती है.

इस अवसर पर सन्तराम लाम्बा, कर्मवीर यादव, मदनगोपाल, जयभगवान अंतिल, बृजपाल तँवर, बलबीर कटारिया, राजेश तेजपाल, विनोद, सुनील, पन्नालाल, वीरसिंह, दयानन्द पांचाल, योगेश शर्मा, दीपक, बाजरंगलाल, मोनिका, इन्दर, श्रवण आदि कर्मचारी नेताओं ने नारेबाजी कर अपना विरोध जाहिर किया.

Related posts

Leave a Comment