हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सभी तरह की सामाजिक पेंशन में बढ़ोत्तरी की है. सरकार ने पेंशन राशि 1800 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये कर दी है. जिसके तहत प्रदेश के लाखों लोगों को फायदा पहुँचेगा. प्रदेश भर में इसे हरियाणा दिवस के मौके पर यानि एक नवंबर को लागू किया जायेगा. वहीं राज्य के वित्त मंत्री कैप्टेन अभिमन्यु ने कहा है कि पेंशन की राशि में की गयी इस बढ़ोत्तरी से राज्य सरकार पर सालाना 207 करोड़ का अतिरिक्त भार पड़ेगा.
सरकार के आंकड़ों के मुताबिक मौजूदा समाया में वृद्धावस्था पेंशन लेने वालो की संख्या 15,13,602 है. वहीं विधवा पेंशन के लिए 6,73,629 है, निशक्त पेंशन धारी 1,53,789 और लाडली सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन पाने वालो की संख्या 33,907 है. साथ है निराश्रित बच्चो को मिलने वाली पेंशनधारक की संख्या 2,11,403 है.