पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में सोमवार को कांग्रेस ने भारत बंद बुलाया था. भारत बंद का समय सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर के तीन बजे तक का रखा गया था. जिसमे कांग्रेस का दावा था कि इस बंद में 21 विपक्षी पार्टियां साथ है. देश के कई राज्यों में बंद का असर देखने को मिला. बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक समेत कुछ राज्यों में स्कूलों, कॉलेजों और दफ़्तरों में छुट्टी कर दी गई है. दवा दुकानों, अस्पताल और एंबुलेंस को बंद से बाहर रखा गया है.
वही हरियाणा की बात करे तो प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष अशोक तंवर ने बैलगाड़ी पर सवार होकर पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों के विरोध में भारत बंद का हिस्सा रहे.
चंडीगढ़ में फरीदाबाद के तिगांव से कांग्रेस के विधायक ललित नगर और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा ने बंद के दौरान घोड़ागाड़ी पर सवार होकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान मोदी-खट्टर सरकार के हाय हाय के नारे लगाये गए.
ओल्ड फरीदाबाद से पूर्व में विधायक रहे आनंद कौशिक के साथ भारत बंद के समर्थन में सभी व्यापारियों ने ओल्ड, सेक्टर सात की मार्किट बंद करके विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया.