हरियाणा में 2019 लोकसभा-विधानसभा के चुनाव एक साथ नहीं होंगे: मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री

फरीदाबाद: 2019 में हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराये जा सकते है, कई दिन से इस मामले पर कयास लगाए जा रहे थे. लेकिन आज फरीदाबाद के सेक्टर 12 में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस पर विराम लगा दिया. उनका कहना है यह विषय बहुत समय से चल रहा है कि देश भर में चुनाव एक साथ हो. साथ ही उन्होंने कहा है कि हम इस बात से सहमत है कि चुनाव एक साथ होने चाहिए. लेकिन 2019 में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ होना संभव नहीं है. 2024 में इस बात की संभावनाएं लगायी जा सकती है. अगर चुनाव आयोग या केंद्र से 2019 में एक साथ चुनाव कराने के आदेश मिलते है तो हम इस बात से पीछे भी नहीं हटेंगे.

उन्होंने कहा है कि देश में एक साथ चुनाव कराने के लिए सभी राष्ट्रीय पार्टियां को एक साथ मिलकर इस बात पर विचार करना होगा. तभी जाकर आने वाले अगले चुनाव एक साथ कराए जाने संभव हो सकते हैं. लेकिन हाल ही में आने वाले 2019 के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव एक साथ नहीं कराए जा सकते.

Related posts

Leave a Comment