फरीदाबाद के सेक्टर 23 संजय कॉलोनी में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से एक बारह साल का बच्चा बुरी तरह से झुलस गया है. साथ ही इस घटना में पड़ोस में रहने वाले एक परिवार के तीन सदस्य भी करंट लगने से घायल हुए है. बच्चे की हालत नाज़ुक होने के कारण उसे सफदरगंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. दरअसल आज सुबह संजय कॉलोनी में एक बच्चा अपने घर की छत पर खेल रहा था. तभी खेल -खेल में इसकी चप्पल दूसरी छत पर गिर गई. बच्चे ने अपनी चप्पल को दूसरे की छत से उतारने के लिए छत पर पड़ा एक सरिया उठा लिया और अपनी चप्पल उतारने का प्रयास करने लगा. लेकिन तभी उसके हाँथ में पकड़ा हुआ सरिया छत के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार में टच हो गया . जैसे ही सरिया हाईटेंशन तार में टच हुआ एक जोरदार धमाका हुआ और बच्चा बुरी तरह से झुलस गया. ये धमाका इतना जोरदार था जिसके कारण घर के अंदर लगे बिज़ली के मीटर जल गए और घर में आग लग गई.घर में चारो तरफ धुआँ ही धुँआ हो गया. .
शॉर्टसर्किट से करंट घर में पहुँच गया. घर में मौजूद लोगों ने भी जोरदार धमाका सुना. इस हादसे में पड़ोस की एक छोटी बच्ची भी झुलस गई. साथ ही एक महिला भी धुएं की चपेट में आ गई. इस दौरान उसकी हालात बिगड़ती देख उसे पास के ही भी निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया. इस हादसे में शिकार हुए छत पर खेल रहे बच्चे को सिविल अस्पताल बादशाह खान ले जाया गया लेकिन बाद में उसकी हालत बिगड़ने की वजह से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.