हावड़ा से दिल्‍ली आ रही पूर्वा एक्‍सप्रेस के 12 डिब्‍बे पटरी से उतरे, 12 लोग घायल

दिल्ली: उत्तर प्रदेश के कानपुर के निकट कल रात बड़ा रेल हादसा हो गया. हावड़ा से दिल्‍ली आ रही पूर्वा एक्‍सप्रेस (12303) के 12 डिब्‍बे पटरी से उतर गए. यह हादसा रात करीब 1 बजे का है. जब ट्रेन कानपुर के निकट रूमा स्‍टेशन से गुजर रही थी, तभी ट्रेन के 12 डिब्‍बे पटरी से उतर गए. जिसमें से 4 डिब्बे पूरी तरह पलट गए. हादसे में 20 लोगों के घायल होने की खबर है. प्राथमिक जानकारी के अनुसार रेल लाइन पर कपलिंग टूटने की वजह से यह हादसा हुआ है.

विज्ञापन:

यात्रियों के मुताबिक रात करीब 1 बजे तेज धमाका हुआ. इस धमाके के साथ ट्रेन दो हिस्से में बंट गयी. तेज झटके के कारण रात के वक्त गहरी नींद में सो रहे लोगों में दहशत फैल गई. दुर्घटनाग्रस्‍त बोगियों में 10 यात्री बोगियां शामिल थीं, वहीं एक पैंट्री और एक जनरेटर वैन शामिल है. यात्री बोगियों में 5 एसी 3, 2 बोगी एसी 2 और 1 बोगी एसी फर्स्‍ट क्‍लास की बोगी शामिल है। रेलवे से जारी बयान के अनुसार एस8,एस9,बी1-बी5, ए1, ए2,एचए1, पैन्ट्री कार और एक एसएलआर डिब्बा पटरी से उतर गया.

उत्तर मध्य रेलवे के प्रवक्ता अमित मालवीय ने बताया कि रात 12.50 बजे कानपुर के चकेरी और रूमा स्टेशन के बीच पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में 14 लोग घायल हो गए जिनमें से तीन को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Related posts

Leave a Comment