हरियाणा में 1-5 कक्षा 31Aug, 6-8 कक्षा 15Aug और 9-12 कक्षा 15जुलाई के बाद शुरू होंगी: शिक्षामंत्री कंवरपाल

चंडीगढ़: हरियाणा में स्कूल खोले जाने की तारीखों को लेकर चल रहे विवाद पर आज शिक्षामंत्री कंवरपाल गुज्जर ने विराम लगा दिया। शिक्षामंत्री ने एक बयान के माध्यम से कहा है प्रदेश में स्कूल दोबारा खोलने को लेकर केंद्र से कल चर्चा हुई। HRD मंत्रालय ने सभी स्कूल अगस्त महीने में खोलने का फैसला किया है। लेकिन कक्षाओं को लेकर तारीखों में कुछ बदलाव किया गया है। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुज्जर के आदेश के तहत

  • 1 से 5 कक्षा के बच्चों के लिए स्कूल 31 अगस्त के बाद खोले जाएंगे
  • 6 से 8 कक्षा तक के बच्चों के स्कूल 15 अगस्त के बाद खोले जाएंगे
  • 9 से 12वी की कक्षाएं 15 जुलाई के बाद खोले जाएंगे

School को सेनिटॉयज करने को लेकर तमाम कदम उठाए जा रहे है हर दिन क्लासरूम सेनिटाइज किये जायेंगे

कंवरपाल गुज्जर ने बताया है कि कोरोना से बचाव हेतु सोशल डिटनसिंग को देखते हुए सुबह शाम की क्लासेज लगाने पर विचार किया जा रहा है। साथ ही 50% एक दिन-50% दूसरे दिन के हिसाब से भी स्कूल चलाने पर विचार किया जा रहा है। प्राईवेट स्कूल में क्लास लगाने को लेकर दिक्कत होगी क्योकि वहां कई किमी० दूरी से छात्र आते है उसे कैसे हल किया जाए इसपर विचार किया जा रहा है। गांव के सरकारी स्कूल में छात्र 3-4 किमी दूर से पढने आते है वहां संक्रमण का खतरा नहीं होगा ।

शिक्षा मंत्री ने बताया है कि 12वी के बचे हुए पेपर 1 जुलाई से 15 जुलाई तक होंगे.

Related posts

Leave a Comment