भारत में Coronavirus के 10 नए मामलों की पुष्टि हुई, देश में अब कुल 60 पॉजिटिव केस

दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस के 10 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टी हुई है. इस तरह देश में अब कोरोना वायरस को पॉजिटिव केस की संख्या बढ़कर 60 पहुंच गई है. सरकार ने ये जानकारी दी. 10 जो नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं इसमें से आठ केरल और एक-एक मामले राजस्थान और दिल्ली के हैं. राजस्थान सरकार ने जानकारी दी कि 85 साल के एक बुजुर्ग शख्स को कोरोना पोजिटिव पाया गया है. 28 फरवरी को वह शख्स दुबई से लौटा है.

कहां कितने मामले

दिल्ली में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या पांच हो गई है और यूपी में कुल पॉजिटिव केस नौ हो गए हैं. केरल में 12 पॉजिटिव केस हो चुके हैं इनमें से छह मंगलवार को कंफर्म पाए गए. तेलंगाना, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर और पंजाब में एक-एक पॉजिटिव केस पाया गया है. कर्नाटक में अबतक कोरोना के पांच पॉजिटिव केस हैं. महाराष्ट्र और लद्दाख में दो-दो लोग संक्रमित पाए गए हैं.

सरकार ने राज्यों को दिया ये निर्देश

इस बीच केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पब्लिक ट्रांस्पोर्ट की गाड़ियों में सफाई का विशेष इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा है. राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सभी बस अड्डों और बस स्टॉप पर भी साफ-सफाई की व्यवस्था चौकस करने को कहा गया है.

दुनिया के 90 से ज्यादा देशों में कोरोना का खतरा

चीन के वुहान से शुरू हुआ ये वायरस दुनिया के 90 से ज्यादा देशों में पहुंच चुका है. दुनियाभर में इस वायरस से अबतक 3300 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. चीन के अलावे साउथ कोरिया और इटली में भी कोरोना वायरस की वजह से कई लोगों की मौत हो गई है. सिर्फ चीन में इस वायरस की वजह से अब तक 3158 लोगों की मौत हो चुकी है. चीन में मंगलवार तक कुल 80,778 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई. रोम से मिली खबर के अनुसार कोरोना वायरस के कारण इटली में 631 लोगों की मौत हो चुकी है.

Related posts

Leave a Comment