केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ने के इच्छुक 11 प्रत्याशी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, दी ये दलील

दिल्ली. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ने को इच्छुक 11 उम्मीदवारों ने अब सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाया है. इससे पहले उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में याचिका दायर की थी.

रिटर्निंग ऑफिसर ने किया इनकार
हाईकोर्ट में दायर याचिका में चुनाव आयोग के अधिकारी पर आरोप लगाया गया था कि उन्हें नामांकन नहीं करने दिया गया, जबकि उनके पास टोकन भी था. याचिकाकर्ताओं ने आरोप लगाया कि नामांकन करने को लेकर उन्होंने 20 जनवरी और 21 जनवरी को प्रयास किया था, लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर ने इनकार कर दिया.

नई दिल्ली सीट पर केजरीवाल के अलावा 27 उम्मीदवार मैदान में
चुनाव आयोग के अनुसार, नई दिल्ली विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. इस हाई प्रोफाइल सीट से मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल के अलावा 27 अन्य प्रत्याशी मैदान में हैं.

सबसे कम उम्मीदवार पटेल नगर से
चुनाव आयोग ने बयान जारी कर कहा, ‘दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए कुल 668 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. सबसे ज्यादा 28 उम्मीदवार नई दिल्ली सीट से हैं, जबकि सबसे कम 4 उम्मीदवार पटेल नगर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.’ आपको बता दें कि दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में शनिवार 8 फरवरी को मतदान होगा, जबकि परिणाम 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे.

Related posts

Leave a Comment