19 जनवरी को हुई लक्ष्मण हत्याकांड का आरोपी गिरफ्तार, एक साल से रच रहा था हत्या की साजिश

फरीदाबाद पुलिस ने बीते 19 जनवरी को हुई लक्ष्मण हत्याकांड मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आपको बता दे कि 19 जनवरी 2019 की रात को करीब 7 बजे लक्ष्मण निवासी कैलाश नगर पलवल की SGM नगर एकाले में गोली मारकर हत्या कर दी थी. अपराध शाखा DLF फरीदाबाद प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि आरोपी को रानी गार्डन गीता कॉलोनी दिल्ली से गिरफ्तार करके पूछताछ में पता चला कि पिछले 5-6 साल से लक्ष्मण आरोपी के घरेलू मामलो में दखलंदाजी करता था. जिस कारण आरोपी विजय अपने दिमाग में लक्ष्मण के प्रति रंजिश पालने लगा और लक्ष्मण को अपने रास्ते से हटाने के लिए मोके की तलाश करने लगा. लगभग 1 साल पहले ही लक्ष्मण को मारने की योजना बना ली.

साथ ही आरोपी ने बताया कि लक्ष्मण मेरी माँ को यह कहता था कि अपने बेटे से अपना हिस्सा ले और मेरे साथ चल. मैंने SGM नगर स्थित अपना मकान 23 लाख रूपए में बेचा था. जिसके बाद लक्ष्मण कहता था कि आधा हिस्सा वह अपनी माँ को दे. जिसके लिए लक्ष्मण ने मेरी माँ से कोर्ट का नोटिस भी दिलवाया था. लक्ष्मण हमारी जायदाद हडपना चाहता था. आरोपी ने बताया कि लक्ष्मण को रास्ते से हटाने के लिए मैं UP से एक पिस्टल व 20 जिन्दा कारतूस लाया था. जिसमे से 1 गोली दिनांक 08.03.18 को NIT में 1 कुत्ते को भी मार दी थी. जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है जिसमे वह अभी तक गिरफ्तार नही हुआ. कुछ गोलियां दिल्ली में हवाई फायर कर दी थी. दिनांक 19.01.19 को वह दोपहर लगभग 2 बजे फरीदाबाद आ गया और लक्ष्मण की तलाश कर रहा था.

आरोपी ने कहा कि उसे लक्ष्मण की गाडी का न. 9343 याद था वह उसका पीछा करने लग गया. शाम को लगभग 7 बजे जैसे ही लक्ष्मण भूजल भवन NH-4 से गाँधी कॉलोनी की तरफ मुड़ा तो उसने छोटे हाथी के सामने अपनी बुलेट बाइक लगा दी और उसको रुकवा लिया. जिसके बाद लक्ष्मण के ऊपर लगातार 5 गोलियां दाग दी और मौके से फरार हो गया था.

Related posts

Leave a Comment