दिल्ली: देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है और दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा संक्रमित देशों की लिस्ट में भारत ने अब रूस को पीछे कर दिया है जिसके बाद भारत तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान भारत में कोरोना वायरस के 24248 नए मामले आए हैं और देशभर में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 697413 तक पहुंच गया है। रूस में अभी तक 681251 कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं।
हालांकि भारत में कोरोना वायरस समक्रमण बढ़ने के साथ कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है और अबतक देशभर में कुल 424432 लोग ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में 15350 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं।
लेकिन कोरोना वायरस की वजह से देश में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान ही देश में कोरोना वायरस की वजह से 425 लोगों की जान गई है और इस वायरस की वजह से देशभर में अबतक कुल 19693 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। कोरोना वायरस की वजह से देश में सबसे ज्यादा मौतें महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात में हुई हैं। महाराष्ट्र में यह वायरस 8822 लोगों की मौत का कारण बन चुका है जबकि दिल्ली में इसकी वजह से 3067 और गुजरात में 1943 लोगों की जान गई है।
कोरोना वायरस के मरीजों की पहचान के लिए देश में लगातार टेस्टिंग हो रही है। रविवार को ही देशभर में कुल 1.80 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए हैं। देश में कुल कोरोना वायरस टेस्टिंग का आंकड़ा बढ़कर 99.69 लाख के पार पहुंच गया है। दुनियाभर में अमेरिका, रूस और ब्रिटेन के बाद कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा टेस्ट भारत में ही हो रहे हैं।
वैश्विक स्तर पर कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो दुनियाभर में कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1.15 करोड़ के पार पहुंच गया है, अबतक दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से 5.36 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि पूरी दुनिया में 65.35 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस से ठीक भी हो चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले अमेरिका में हैं जहां पर 29.82 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं और 1.32 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है, इसके बाद ब्राजील में 16.04 लाख से ज्यादा केस सामने आए हैं और 64 हजार से ज्यादा की जान गई है। रूस में भी 6.81 लाख केस सामने आ चुके हैं।