28 सितंबर को ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट (एआईओसीडी) ने एक दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की घोषणा की है. जिसके चलते शुक्रवार को मेडिकल स्टोर एक दिन के लिए बंद रह सकते है. एआईओसीडी का आरोप है कि ई-फार्मेसी (ऑनलाइन दवा बिक्री) से दवाओं के इस्तेमाल और नकली दवाओं की बिक्री को बढ़ावा मिलेगा .केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ई-फार्मेसी द्वारा दवाओं की बिक्री पर मसविदा नियमावली लायी है जिसका लक्ष्य भारत में दवाओं की बिक्री का विनियमन करना तथा मरीजों को प्रामणिक ऑनलाइन पोर्टलों से असली दवाएं उपलब्ध कराना है. ऑल इंडिया ऑर्गनाइजेशन ऑफ केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट ने सरकार के फैसले का विरोध किया है और कहा कि ई-फार्मेसी (ऑनलाइन दवा बिक्री) से उनके धंधे पर खतरा उत्पन्न हो गया है.
वही फरीदाबाद ज़िले के मेडिकल स्टोर के मालिकों का कहना है कि उनके पास हड़ताल के बारे में कोई सूचना नहीं मिली है जिसके चलते वह मेडिकल स्टोर खुला रखेंगे. मन जा रहा है कि शहर के अधिकांश मेडिकल स्टोर खुले होने के आसार है.