भारत और इंग्लैंड के बीच T20 सीरीज के आखिरी मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा कर टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली….कप्तान विराट कोहली का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी को चुनना सोची-समझी रणनिती का ही नतीजा था, जिसकी बदौलत टीम इंडिया ने मैंच अपने पाले में कर लिया.
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 198 रन बनाये…जीत के लक्ष्य को सोचकर जवाब में उतरी टीम इंडिया की शानदार शुरुआत अच्छी नहीं रही. लेकिन रोहित शर्मा की धमाकेदार बल्लेबाजी के बदौलत भारत ने मैच 18.3 ओवर में ही जीत लिया.
रोहित शर्मा ने केवल 56 गेंदों में 5 छक्कों और 11 चौकों की मदद से 100 रन बनाये और वही दूसरी छोर से हार्दिक पांड्या ने 14 गेंदों में शानदार 33 रन बनाते हुए भारत को जीत दिला दी.