दिल्ली की सभी बसों में कल से 6 हजार अतिरिक्त मार्शल हो जायेंगे तैनात

दिल्ली: अरविंद केजरीवाल की सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बड़ा ऐलान किया है. अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को ऐलान किया कि अब दिल्ली (Delhi) की सभी बसों (Bus) में महिलाओं की सुरक्षा के लिए मार्शल (Marshall ) की तैनाती होगी. यह तैनाती मंगलवार से ही शुरू हो जाएगी. केजरीवाल ने कहा है कि भाई दूज (Bhai Dooj) के दिन यानी मंगलवार से ही दिल्ली की सभी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की शुरुआत होने जा रही है, इसलिए 6 हजार अतिरिक्त मार्शल कल से ही काम पर लग जाएंगे. केजरीवाल ने सोमवार को इन मार्शलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को हरी झंडी भी दिखाई.

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल के इस कदम को महिला वोटर्स को लुभाने वाला एक बड़ा दांव माना जा रहा है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए मार्शल की नियुक्ति के जरिए केजरीवाल सरकार की महिलाओं के एक बड़े वोट पर नजर है.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली देश ही नहीं विदेशों में भी ऐसा अकेला शहर होगा, जहां हर बस के अंदर सुरक्षा के लिए एक मार्शल को तैनात किया जाएगा. दिल्ली में पहले सिर्फ इवनिंग शिफ़्ट ही मार्शलों की तैनाती की गई थी. दिल्ली की बसों में लगभग 3300 मार्शल पहले से तैनात हैं. मंगलवार से इतनी संख्या बढकर 13 हजार हो जाएगी. दिल्ली के दो करोड़ लोग हमारे परिवार की तरह हैं.’

Related posts

Leave a Comment