BJP नेता की पोती की सगाई में पहुँचे 6000 लोग, कोरोना नियमो की उड़ी धज्जियाँ

गांधीनगर. कोरोना वायरस (Corona Virus) को लेकर गुजरात सरकार (Gujarat Government) अलर्ट मोड पर है. प्रमुख शहरों में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगा हुआ है, पुलिस लोगों से जुर्माने वसूल रही है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक नेता ने ही सरकार की व्यवस्थाओं को ठेंगा दिखाया है. हाल ही में भगवा दल के बड़े नेता और पहले मंत्री रहे कांति गमित की पोती की सगाई में 6 हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए. इतना ही नहीं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) को भूलकर जमकर गरबा भी खेला गया. हालांकि, शादी में आए मेहमानों की संख्या की पुष्टि News18 नहीं करता है.

मीडिया में चली एक खबर के मुताबिक एक वीडियो में बीजेपी नेता गामित ने बताया, ‘मेरी पोती की सगाई थी. लगभग 2000 मेहमानों के लिए इंतजाम किया गया. लोगों को वॉट्सऐप के जरिए जानकारी मिली और वे शामिल हो गए. उन्होंने कहा कि पूरा गांव आदिवासी इलाके में आता है. हमने तो कम ही बुलाए, लेकिन लोग आते गए, हम मना कैसे करते.’

हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन भी सख्त हो गया है. मंगलवार को पुलिस ने पूर्व मंत्री को पूछताछ के लिए बुलाया. राज्य के गृहमंत्री प्रदीप सिंह जडेजा ने वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं.

गुजरात में कोरोना वायरस के हाल
कोविड-19 इंडिया के आंकड़ों के अनुसार, गुजरात में कोरोना मरीजों की संख्या 2 लाख 11 हजार 257 पर पहुंच गई है. वहीं, 4 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. यहां मंगलवार को 1477 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, जिस जिले में बीजेपी नेता की पोती का सगाई कार्यक्रम था, वहां अब तक 961 मरीज मिल चुके हैं. इस इलाके अब तक कोरोना वायरस से 6 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, मंगलवार को यहां 4 नए मामले मिले हैं.

Related posts

Leave a Comment