फरीदाबाद: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को फरीदाबाद जिला के सेञ्चटर-59 में 13.84 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 66 केवी बिजली सब स्टेशन की सौगात दी। मुख्यमंत्री ने विडियो कांफ्रेंस से योजना का शुभारंभ किया। फरीदाबाद से लघु सचिवालय स्थित कांफ्रेस हाल से कार्यक्रम में उपायुक्त यशपाल मौजूद रहे।
इस दौरान उपायुक्त यशपाल ने संबोधित करते हुए कहा कि इस पावर हाउस के निर्माण के बाद सेक्टर- 59, सेक्टर- 61, ट्रांसपोर्ट नगर, गांव झाझरु, गांव मलेरणा में रहने वाले बिजली उपभोक्ताओं को लाभ होगा। इसके निर्माण के बाद 66केवी सब स्टेशन हैदराबाद इंडस्ट्री व 66 केवी सब स्टेशन झाड़सेतली का बोझ कम होगा। उपायुक्त ने कहा कि इस पावर हाउस को बनाने की पिछले काफी समय से मांग की जा रही थी और आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आज लोगों को यह सौगात दी है।
उन्होंने कहा कि यह विकास परियोजना जून 2022 तक बनकर पूरी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि इस पावर स्टेशन की सप्लाई की कनेक्टिविटी 220 केवी सब स्टेशन सेक्टर-58 फरीदाबाद व 220 केवी सब स्टेशन बीबीएमबी बल्लभगढ़ से जोड़ी जाएगी और इस कनेक्टिविटी पर 4.5 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इस अवसर पर हरियाणा विद्युत प्रसारण निगम के अधीक्षक अभियंता अनिल यादव, एक्सईएन अनंत सांगवान और एक्सईएन दीपक भारद्वाज भी मौजूद थे।