यूपी में हुए 8 आईएएस व 10 पीसीएस अधिकारियों के तबादले

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रूस की यात्रा पर रवाना होने से पहले शनिवार को आठ आईएएस व 10 पीसीएस अधिकारियों के तबादलों को हरी झंडी दे दी। शाम को इनकी तैनाती के आदेश जारी कर दिए गए। सोनभद्र में 10 लोगों की मौत के बाद हटाए गए वहां के तत्कालीन जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल को विशेष सचिव नियोजन बनाया गया है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पद से मुक्त होने के बाद तैनाती की प्रतीक्षा कर रहे एल. वेंकटेश्वर लू को यूपी प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी तथा दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान लखनऊ का महानिदेशक बनाया गया है।

इसके अलावा कृषि उत्पादन आयुक्त के पद पर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आरके तिवारी तैनाती के बाद आयुक्त शाखा में विशेष सचिव के रिक्त पदों पर तीन अफसरों की तैनाती कर दी है। शाहिद मंजर अब्बास रिजवी, राजेंद्र सिंह-द्वितीय व नरेंद्र प्रसाद पांडेय विशेष सचिव बनाए गए हैं।

राज्य पोषण मिशन में नियमित निदेशक की तैनाती कर दी गई है। भूमि सुधार निगम के एमडी अजय यादव को अब राज्य पोषण मिशन का निदेशक बना दिया गया है। अब वह भूमि सुधार निगम का कार्य अतिरिक्त रूप से देखेंगे। पीसीएस अधिकारी अनिल कुमार सिंह को आवास विकास परिषद लखनऊ में संयुक्त आवास आयुक्त बनाया गया है।

Related posts

Leave a Comment