दिल्ली. देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 941 नए मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद देश में इस बीमारी से जुड़े मामलों की संख्या 12 हजार 380 हो गई हैै। कोरोना वायरस की वजह से अबतक 414 लोगों की मौत हो चुकी है।
इस कठिन समय में अच्छी बात यह है कि 1489 लोग कोरोना वायरस को मात देने में सफल भी रहे हैं, देश के 325 जिलों में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है और 17 राज्यों में ऐसे 27 जिले हैं जहां पिछले 14 दिनों से कोई पॉजिटिव केस नहीं आया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि हमारी इस लड़ाई में अब तक फील्ड स्तर पर किए गए एक्शन के तहत 325 जिले ऐसे हैं जहां पर कोई भी केस नहीं आया है। हमारी मृत्यु दर अगर 3.3 प्रतिशत है तो जो लोग अब तक ठीक हुए हैं उसका प्रतिशत 12.02 के आसपास है। उन्होने यह भी बताया है कि ऐसे जिले जहां पहले केस आए थे लेकिन फील्ड एक्शन के द्वारा उनके नियंत्रण और कंटेनमेंट से संबंधित जो काम हुआ है उसके तहत पुडुचेरी में माहे एक ऐसा जिला है जहां पिछले 28 दिनों से कोई पॉजिटिव केस नहीं आया है।
गृह मंत्रालय की प्रवक्ता पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि लॉकडाउन के अंतर्गत पूरे देश में 3 मई तक हवाई, रेल और सड़कों से यात्रियों का आवागमन बंद रहेगा। टैक्सी, ऑटो रिक्शा, साईकिल रिक्शा सहित कैब की सेवाए प्रतिबंधित रहेंगी। सभी शैक्षणिक और संबंधित संस्थान बंद रहेंगे।सभी सिनेमा हॉल्स, मॉल्स, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तथा इस प्रकार के अन्य संस्थान बंद रहेंगे।
उन्होंने कहा कि सभी सामाजिक,राजनीतिक,खेल, मनोरंजन, शैक्षणिक, सांस्कृतिक, धार्मिक समारोह और अन्य सभाओं के आयोजन पर रोक रहेगी। जो क्षेत्र हॉटस्पॉट और कंटेनमेंट ज़ोन्स नहीं हैं वहां पर 20 अप्रैल से कुछ चुनिंदा गतिविधियों की अनुमति दी जा सकेगी। बशर्ते वहां मौजूदा दिशा निर्देशों और सोशल डिस्टेंसिंग का कड़ाई से पालन हो। ICMR के डॉ. रमन आर. गंगाखेड़कर ने बताया कि आज तक हमने 2,90,401 लोगों का टेस्ट किया है इनमें से 30,043 लोग जिनका टेस्ट कल हुआ, उसमें 26,331 का टेस्ट ICMR नेटवर्क के 176 लैब में हुआ और 3,712 टेस्ट निजी लैब में हुए जिनकी संख्या 78 है।