वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन का फ्लाइंग ऑपरेशन के लिए जल्द मेडिकल फिटनेस टेस्ट किया जाएगा। इस साल फरवरी में पाकिस्तानी वायुसेना के एफ-16 विमान को मार गिराने के बाद उनका मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिसके बाद वे पाकिस्तान के कब्जा वाले जम्मू कश्मीर में चले गए थे। घायल होने के चलते पाकिस्तान से वापस आए अभिनंदन को उड़ान भरने की ड्यूटी से अब तक वायुसेना ने अलग रखा गया था।
विंग कमांडर अभिनंदन का होगा सम्मान
पाकिस्तानी F-16 विमान को गिरा दिया था। अब केंद्र सरकार अभिनंदन को सम्मानित करने जा रही है। इस मामले से जानकार दो अधिकारियों ने एचटी को बताया कि अभिनंदन को वीर चक्र सम्मान से सम्मानित किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त आतंकी कैंपों पर बमबारी करने वाले मिराज 2000 के पायलटों को भी वायुसेना मेडल दिया जा सकता है।
बता दें कि वीर चक्र भारत का युद्ध के समय वीरता का पदक है। यह सम्मान सैनिकों को असाधारण वीरता या बलिदान के लिए दिया जाता है। वरीयता में यह महावीर चक्र के बाद आता है। एक दूसरे अधिकारी ने जानकारी दी कि अभिनंदन चोटों से उबर रहे हैं। वह पहले श्रीनगर एयर बेस पर वायु सेना के नंबर 51 स्क्वाड्रन के साथ तैनात थे। लेकिन सुरक्षा कारणों से कुछ महीने पहले दूसरे बेस में ले जाया गया।