सरकार सुन्न पड़ी है-आज हरियाणा में औसतन रोजाना 3 क़त्ल होते है, 4 बलात्कार होते है: भूपिंदर सिंह हुडा

फरीदाबाद: रविवार को फरीदाबाद के मेगपाई में कांग्रेस कार्यकर्त्ता सम्मलेन का आयोजन किया गया. इस दौरान पूरे जिले के तमाम बड़े नेता सम्मेलन में शामिल हुए. इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुडा शामिल हुए. दरअसल हुड्डा अठारह अगस्त को रोहतक में होने जा रही परिवर्तन महारैली के लिए सभी कार्यकर्ताओ को निमंत्रण देने आये थे. इस मौके पर हुड्डा प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर बरसे. हुड्डा ने खट्टर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब प्रदेश पर सत्तर हज़ार करोड़ का कर्ज़ा था लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद यही कर्ज़ा अब बढ़कर एक लाख सत्तर हज़ार करोड़ हो गया है. मतलब आज हरियाणा में अगर एक बच्चा पैदा होता है तो इकहत्तर हज़ार रूपये अपने ऊपर कर्ज़ा लेकर पैदा होता है. साथ ही भूपेंद्र सिंह हुडा ने कहा है कि खट्टर सरकार में बेरोजगारी इतनी बढ़ी है कि बेरोजगारी की दर 2.8 फीसदी से बढ़कर 8.8 फीसदी तक पहुँच गयी है. युवाओ को रोजगार देने की बजाये रोजगार छीने जा रहे है.

इस दौरान हुड्डा ने प्रदेश की सरकार पर गुंडागर्दी फैलाने का भी आरोप लगाया है. हुड्डा ने कहा है कि आज लगता है सरकार की निगाह में जान की कीमत नहीं है. आज बदमाश, गुंडे क़त्ल करते है-डांका डालते है और छाती तानकर खुलेआम निकल जाते है. सरकार सुन्न पड़ी है. हुड्डा यही नहीं रुके उन्होंने सरकार को बिगड़ती कानून व्यवस्था पर कटघरे में खड़ा करते हुए कहा है कि आज हरियाणा में औसतन रोजाना तीन क़त्ल होते है, चार बलात्कार होते है और डाँके एवं लूट का तो अम्बार लगा हुआ है. आज प्रदेश में आम नागरिक अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं करता.

वही इस कार्यक्रम में मौज़ूद तिगांव विधानसभा से विधायक ललित नागर ने कहा है कि आज प्रदेश और केंद्र में बीजेपी की सरकार है लेकिन फिर भी फरीदाबाद में कुछ काम नहीं हुआ है. जिले में मेट्रो, बदरपुर का फ्लाईओवर, नेशनलहाईवे, बाईपास रोड, आईएमटी, मेडिकल कॉलेज, ग्रेटर फरीदाबाद जैसे तमाम बड़े काम कांग्रेस की सरकार ने किए है. बीजेपी ने केवल कांग्रेस के कराये गए कामों का फीता काटा है. साथ ही नागर ने कहा है कि जब हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी तब हरियाणा पूरे देश में नंबर एक पर था, लेकिन बीजेपी की सरकार आने की बाद हरियाणा का बुरा हाल हो चुका है. आज हर वर्ग बीजेपी के राज़ में दुखी है. जैसे मैंने कांग्रेस सरकार द्वारा कराये गए काम गिनाये है. बीजेपी सरकार एक भी काम गिनाये तो बताना. बीजेपी केवल हिन्दू मुश्लिम को लड़ाने की राजनीति करती है. केवल मंदिर मस्ज़िद की राजनीती करती है. लेकिन अब जनता समझ चुकी है और इस बार विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी को सबक सिखाने का मन्न बना चुकी है .

इस अवसर पर पूर्व मुख्य संसदीय सचिव कुमारी शारदा राठौर, पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप के सुपुत्र विजय प्रताप, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन सिंगला, पूर्व चेयरमैन अब्दुल गफ्फार कुरैशी, प्रो. रतिराम, गुलशन बगगा, पूर्व महापौर अशोक अरोड़ा, पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा, राजेंद्र भामला, युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष तरुण तेवतिया, महेश नागर, पूर्व पार्षद योगेश ढींगड़ा, जगन डागर, नीरज शर्मा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कृष्ण अत्री, विकास नंबरदार आदि मुख्य रुप से मौजूद थे

Related posts

Leave a Comment