हरियाणा में बदल सकता है मौसम का मिजाज , आने वाले 3 दिनों में भारी बारिश की आशंका

हरियाणा में अब तक सामान्य से 33 फीसदी बारिश कम हुई है. लेकिन आज से यहां के मौसम का मिजाज बदल सकता है. प्रदेश में माॅनसून सक्रिय है पर यहां पिछले साल की तुलना में इस साल अबतक काफी कम बारिश हुई है. ऐसे में मौसम विभाग का अनुमान है कि यहां अगले दो से तीन दिनों में औसत बारिश हो सकती है. प्रदेश में 13 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक कुछ इलाकों में भारी बरसात की भी संभावना जताई गई है. ऐसे में राज्य के अलग-अलग जिला प्रशासनों की तैयारी कमजोर दिख रही है. पहले हुई झमाझम बारिश में राज्य के कई जिला मुख्यालयों से लेकर दिल्ली-पंजाब-हिमाचल-हरियाणा हाइवे बुरी तरह जाम से त्रस्त दिखा था.

मौसम विभाग के अनुसार 12 अगस्त की रात से मौसम में परिवर्तन होना शुरू होगा और 13 अगस्त को को कुछ इलाकों में बरसात होगी. राज्य में 14 अगस्त और 15 अगस्त को भारी बरसात के आसार हैं. राज्य में माॅनसून सीजन में एक जून से 11 अगस्त तक प्रदेश में सिर्फ 176.5 मिलीमीटर बारिश हुई है जबकि सामान्य तौर पर यहां 264.8 एमएम बरसात होती है.

मौसम विभाग की मानें तो इस साल हरियाणा में अब तक सामान्य से 33 फीसदी कम बरसात हुई है. अब केवल करनाल और सिरसा ही ऐसे जिले हैं, जहां सामान्य या इससे अधिक बरसात हुई है. पंचकूला में सामान्य से 69 फीसदी, रोहतक में 67 फीसदी, फतेहाबाद में 58 और पानीपत में 50 फीसदी कम बरसात हुई है.

Related posts

Leave a Comment