उत्तर प्रदेश : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के सोनभद्र दौरे पर तीखा हमला करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी इस मुद्दे पर अब घड़ियाली आंसू बहा रही है.
मायावती ने ट्वीट कर सपा और कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले कांग्रेसियों ने आदिवासियों की जमीन हड़पी, इसके बाद सपा के भूमाफियाओं ने इसका विरोध करने पर आदिवासियों के कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया.
मायावती ने ट्वीट कर लिखा, “सोनभद्र कांड के पीड़ित आदिवासियों के मुताबिक पहले कांग्रेस व फिर सपा के भू-माफियाओं ने इनकी जमीन हड़प ली, जिसका विरोध करने पर, इनके कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया गया. अब इस घटना को लेकर सपा व कांग्रेस के नेताओं को अपने घड़ियाली आंसू बहाने की बजाय इन्हें वहां पीड़ित आदिवासियों को, उनकी जमीन वापिस दिलाने हेतु आगे आना चाहिये. तो यह सही होगा.”
इसके अलावा मायावती ने प्रदेश की बीजेपी सरकार से भी आदिवासियों को उनका हक दिलाने की मांग की. उन्होंने लिखा “इसके साथ ही, प्रदेश की भाजपा सरकार को भी इस मामले में सख्त कदम उठाके, वहां के आदिवासियों को उनकी जमीन वापिस करानी चाहिये. बीएसपी फिर से यह मांग करती है.”
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी मंगलवार को नरसंहार पीड़ित सोनभद्र के उम्भा गांव पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवारों के परिजनों से मुलाक़ात की और उनसे उनका दुख दर्द साझा किया. मुलाकात के बाद मीडिया से बतचीत में उन्होंने कहा कि वे पीड़ित परिवार से किया अपना वादा पूरा करने पहुंची थीं. प्रियंका ने कहा, ” चुनार गेस्ट हाउस में मुलाक़ात के दौरान मैंने पीड़ित परिवारों से उनके गांव आने का वादा किया था.” प्रियंका ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पीड़ित परिजनों को परेशान किया जा रहा है. सरकार अपराधियों की जगह पीड़ित परिवार के लोगों को ही झूठे केस में फंसा रही है. कांग्रेस पार्टी पीड़ितों के हक की लड़ाई लड़ती रहेगी.