दिल्ली: डीटीसी ने रक्षाबंधन के मौके पर बहनों को बसों में मुफ्त सफर का तोहफा दिया है। महिलाएं केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि एनसीआर में चलने वाली डीटीसी बसों में भी मुफ्त सफर कर सकेंगी। खास बात यह है कि महिलाएं एसी और नॉन एसी दोनों बसों में सुबह से लेकर रात तक मुफ्त यात्रा का लाभ उठा सकेंगी।
डीटीसी के मुताबिक रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं के लिए सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक एसी और नॉन एसी बसों में मुफ्त सफर की सुविधा मिलेगी। बहनों को उनके भाईयों के पास सुरक्षित और बेहतर ढंग से पहुंचाने के लिए डीटीसी अपने बेड़े में मौजूद ज्यादा से ज्यादा बसों को सड़कों पर उतारेंगी।
बहनें दिल्ली में चल रहीं डीटीसी बसों के सभी रूटों के साथ ही नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरुग्राम समेत दिल्ली-एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में चलने वाली बसों में मुफ्त सफर कर सकेंगी। बसों की रखरखाव के संबंध में सभी डिपो प्रबंधकों को निर्देश जारी किए गए है और बसों को समय पर सड़कों पर चलाने के लिए भी कहा गया है। भीड़ वाले इलाकों में डीटीसी की ओर से ट्रैफिक सुपरवाइजर की भी तैनाती की जाएगी