नई दिल्ली : दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में आग लग गई है। आग इमर्जेंसी के पास पहली और दूसरी मंजिल पर फैली है। आग की सूचना मिलते ही दमकल की 40 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। इमारत से लोगों को बाहर निकाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि आग टीचिंग ब्लॉक में पहली और दूसरी मंजिल पर लगी है। एहतियात के तौर पर इमर्जेंसी वार्ड को बंद कर दिया है |
टीवी रिपोर्ट के मुताबिक, आग आपताकलीन वॉर्ड के आसपास लगी है। आग लगते ही अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। हर तरफ धुआं फैल जाने के वजह से लोगों को बाहर निकालने में दिक्कत हो रही है।