“परिवर्तन महारैली” में हुड्‌डा ने जारी किया अपना घोषणापत्र , नहीं ली कांग्रेस आलाकमान की अनुमति

रोहतक. कांग्रेस हाईकमान की ओर अनदेखी के चलते पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा ने बगैर कांग्रेस के बैनर के रोहतक के मेला ग्राउंड में परिवर्तन महारैली की। तीन सप्ताह से जो  बड़ा धमाका करने का प्रचार किया जा रहा था हालांकि वह नहीं हुआ। हुड्‌डा ने एक बार फिर आर-पार का फैसला टाल दिया और इसके लिए 25 सदस्यीय कमेटी बनाई। हुड्‌डा ने रैली में बगैर कांग्रेस आलाकमान से पूछे अपना चुनावी घोषणापत्र भी जारी कर दिया। वहीं, मंच से भावनात्मक अपील करते हुए इमोशनल कार्ड भी खेला। 

हुड्‌डा ने मंच से कहा आज मैं मन से, आत्मा से और सारी पाबंदियों से मुक्त होकर यहां आया हूं और आपकी लड़ाई लड़ने आया हूं। आप साथ दो, मैं चंडीगढ़ में आपकी सरकार बनाकर दूंगा। हालांकि मैं 72 साल का हो गया हूं और सोचता था कि मैं रिटायर हो जाऊं, लेकिन हरियाणा की यह दशा देखकर मैंने जनहित में चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। इसके बाद हुड्‌डा ने खट्टर सरकार पर हमला बोला।

रैली में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने कहा कि कांग्रेस कहां है। कमरों में बैठे कुछ नेता कांग्रेस की दशा नहीं बदल सकते। यदि कांग्रेस की हालत को सुधारना था तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कमान देनी चाहिए थी। विधायक करण सिंह दलाल ने हरियाणा में गुटबाजी पर जमकर हमले किए। उन्‍होेंने कहा कि हम कोई भी जनहित के मुद्दे को उठाते थे हमारी पार्टी के नेता ही इसका विरोध किया। उन्‍होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुखातिब होते हुए कहा, अब समय आ गया है कि हुड्डा जी आप फैसला करें। कांग्रेस आलाकमान से साफ बात करें कि वह आपके नेतृत्‍व मेें हरियाणा में कांग्रेस को एकजुट कर आगे की राह तय करे। अन्‍यथा, अलग राह चुनें और तय करें किे अलग पार्टी बनानी है या मंच, किसी दल से गठजोड़ करना है इस पर फैसला करें। आपके नेतृत्‍व में सभी आगे बढ़ने को तैयार हैं।

हुड्डा ने भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार, बेरोजगार, अपराध बढ़ने के आरोप जड़े। परिवर्तन महारैली की अध्यक्षता पूर्व मंत्री सरदार हरमोहिंदर चठ्ठा ने की व मंच संचालन विधायक गीता भुक्कल ने किया और प्रस्ताव विधायक रघुबीर सिंह कादयान ने किया। 

Related posts

Leave a Comment