Jio ने GigaFiber की लैंड लाइन सर्विस शुरू की, जाने कैसे पा सकते है कनेक्शन..

Reliance Jio ने GigaFiber की लैंड लाइन सर्विस शुरू कर दी है. GigaFiber के तहत हाई स्पीड नेट, फ्री लैंडलाइन सर्विस, DTH की सुविधा मिलेगी. बता दें कि जियो गीगाफाइबर का कॉमर्शियल लॉन्च 5 सितंबर को किया जाएगा जिसके लिए करीब 5 लाख घरों में इसका ट्रायल चल रहा है. जियो गीगाफाइबर से स्मार्टफोन पर जियो ऐप से कॉल भी कर सकते हैं.

क्या होगा प्लान-
जियो गीगा फाइबर के प्लान हैं जो कि 700 रुपये से शुरू होकर 10 हज़ार रुपये तक जाएगा. जियो के इन ऑफर्स में काफी खास है इसका वेलकम ऑफर जिसके तहत कस्टमर को HD या 4K LED TV और 4K सेट-टॉप बॉक्स मिलेगा. लैंडलाइन कनेक्शन भी फ्री होगा. अभी खरीदने पर इन्स्टॉलेशन चार्जेज़ भी नहीं देने पड़ेंगे.

ये है अप्लाई करने का तरीका
जियो फाइबर का कॉमर्शियल लॉन्च को 5 सितंबर को शुरू होने वाला है लेकिन इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू हो गया है. आप इसकी वेबसाइट पर सिंपली तीन स्टेप्स में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं-
हले पेज पर आपको अपना एड्रेस मेंशन करना होगा जहां पर आपको जियो फाइबर का कनेक्शन चाहिए. इसके बाद अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी मेंशन करना होगा. इसके बाद आपको ओटीपी भेजा जाएगा जिसे मेंशन करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा. बाद में आपको उसी नंबर पर जियो के सेल्स रिप्रेजेंटेटिव की कॉल आएगी. कनेक्शन पाने के लिए आपको आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई प्रूफ चाहिए होगा.

Related posts

Leave a Comment