वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी ने बाढ़ प्रभावित बसंतपुर क्षेत्र में यमुना से सटी कई कॉलोनियों का किया दौरा..

फरीदाबाद: पहाड़ो में हो रही लगातार बारिश के चलते दिल्ली से सटे फरीदाबाद के कई इलाकों में बाढ़ का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. यमुना नदी का पानी अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है. फरीदाबाद के बसंतपुर क्षेत्र की कई कालोनियों में यमुना का पानी अंदर तक घुस आया है. मंगलवार को हालात का जायजा लेने के लिए जिले के वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी ने बाढ़ प्रभावित यमुना किनारे बसी बसंतपुर क्षेत्र की कई कॉलोनियों का दौरा किया.

इस मौके पर देवेंद्र चौधरी ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा है कि उन्हें हरसंभव मदद दी जाएगी. प्रशासन पूरी मुस्तैदी से अपना काम कर रहा है और लोगों को असुविधा ना हो उसका पूरा पूरा ख्याल रखा जा रहा है. इस दौरान देवेन्द्र चौधरी ने कालोनी में पहले से ही डेरा जमाये बैठे प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली.

वहीं एसडीएम सतबीर सिंह मान व एसीपी मौजी सिंह ने बताया कि हमने एहतियात के तौर पर पूरी कालोनी की खाली कराना शुरू कर दिया है. घर छोडक़र जाने वाले लोगों के रहने और खाने पीने की पूरी व्यवस्था की गई है. उन्होनें कहा कि कुछ लोगों ने कहा कि वो अपने रिश्तेदारों की घर रहने जा रहे है. साथ ही उन्होंने बताया है कि पानी एक दो दिन में और बढ़ेगा और हम स्थिति पर पूरी नजर रखे हुए है. पुलिस बल काफी संख्या में मौजूद है. लोगों को हरसभंव मदद दी जा रही है.

इस दौरान वार्ड-25 की पार्षद मुनेश भड़ाना के पति रवि भड़ाना, वार्ड न. 24 से पार्षद सोमलता भड़ाना के पति रवि भडाना, वार्ड न. 26 के पार्षद अजय बैसला, सराय थाना प्रभारी,नवीन नगर चौकी इचार्ज राजबीर, सहित कई लोग मौजूद थे.

आपको बता दे कि सोमवार शाम यमुना खतरे के निशान के ऊपर पहुंच गई. हथिनीकुंड बैराज से रविवार को छोड़े गए पानी के कारण दिल्ली एनसीआर में चार दशक की सबसे बड़ी बाढ़ का खतरा पैदा हो रहा है. इस वक्त यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से 0.61 मीटर ऊपर है. जबकि खतरे का निशान 205.33 मीटर है और इस वक्त यमुना का जलस्तर 205.94 मीटर है.

Related posts

Leave a Comment