गुरूग्राम : नोटिफिकेशन देरी से मिलने और चालान मशीन के अपडेट नहीं होने की वजह से शहर में रविवार को ट्रैफिक नियमों के तोड़ने पर पुरानी राशि के साथ ही जुर्माना वसूला गया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि एक से दो दिन में मशीन अपडेट हो जाएगी। उसके बाद नई जुर्माना राशि ही वसूली जाएगी। ऐसे में लोगों को दो दिन के लिए राहत मिल गई है।
दरअसल, मेनुअल चालान बुक काफी पहले ही ई चलानिंग मशीन में बदली जा चुकी हैं। मैन्युअल चालान बुक में चालान अधिकारी राशि लिख सकता था। अब ई चलानिंग मशीन में ऐसा नहीं कर सकते। जब तक मशीनें अपडेट नहीं होती तब तक पुरानी राशि ही वसूली जाएगी। ऐसे में लोगों को एक से दो दिन का वक्त और मिल गया है कम चालान भरने के लिए।
‘बढ़ेंगे पुलिस-पब्लिक के बीच झगड़े’
एक ट्रैफिक अधिकारी का कहना है कि इससे पब्लिक और पुलिस के बीच झगड़े बढ़ेंगे। अभी लोग मात्र 100 रुपये के चालान के लिए पुलिसकर्मियों से बहस करते हैं। कई बार तो मारपीट पर उतर आते हैं। इतनी ज्यादा राशि के कारण आशंका है ऐसी घटनाएं बढ़ेंगी। गुरूग्राम में ऐसे कई मामले आए हैं जब चालान से बचने के लिए लोग ट्रैफिक स्टाफ पर गाड़ी तक चढ़ाने से गुरेज नहीं करते। महिलाएं सीट बेल्ट ना लगाने पर फिजिकल पेन और प्रेगनेंसी जैसे बहाने बनाती हैं। ऐसे में ट्रैफिक स्टाफ के खिलाफ शिकायतों का ग्राफ भी बढ़ेगा।