विवादास्पद बयान देकर बुरे फंसे दिग्विजय सिंह, बिहार में हुई याचिका दायर

बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ उनके एक विवादास्पद बयान को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा था कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए मुसलमानों से ज्यादा गैर मुसलमान जासूसी कर रहे हैं।

इस मामले में अधिवक्ता सुधीर कुमार ओझा ने मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सूर्यकांत त्रिपाठी की अदालत में याचिका दायर की है। सुधीर कुमार ने याचिका दायर करते हुए कहा, ‘मैं खुद एक हिंदू हूं और दिग्विजय सिंह का इस बयान ने मेरी भावनाओं को आहत किया है।’ अदालत इस मामले की सुनवाई 13 सितंबर को करेगा।

ओझा ने यह याचिका भारतीय दंड संहिता की धारा 153 (दंगा करने के इरादे से उकसाना), धारा 295 (धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से दुर्भावनापूर्ण कार्य), धारा 504 (शांति भंग करने के इरादे से अपमान) और धारा 506 ( आपराधिक धमकी) के तहत दाखिल की है। 

बता दें कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने कथित रूप से पिछले सप्ताह मध्यप्रदेश के भिंड में कहा था, ‘आईएसआई के लिए मुसलमानों से ज्यादा गैर मुसलमान जासूसी कर रहे हैं।’ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और बजरंग दल का नाम लेते हुए कहा था कि उन्हें लगता है कि ये संगठन पाकिस्तानी एजेंसी द्वारा वित्त पोषित हैं। 

Related posts

Leave a Comment