भारत ने चीन के विदेश मंत्री से उनकी भारत यात्रा दौरे को स्थगित करने को कहा

नई दिल्ली : भारत ने चीन के विदेश मंत्री से अपनी यात्रा को फिलहाल स्थगित करने को कहा है। चीनी विदेश मंत्री वांग यी 9 सितंबर को भारत दौरे पर आने वाले थे। इस दौरान उनका राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से सीमा विवाद के मुद्दे पर चर्चा का कार्यक्रम था। वांग यी के दौरे को टालने की अब तक आधिकारिक कोई जानकारी नहीं है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार ने ही तारीखों में बदलाव का आग्रह किया है। हालांकि मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक कश्मीर के मसले पर चीन की राय को लेकर यह फैसला लिया गया है। 

आधिकारिक तौर पर चीनी विदेश मंत्री के दौरे को स्थगित किए जाने को लेकर चुप्पी है। भारत के साथ सीमा विवाद पर चर्चा के लिए चीन ने विदेश मंत्री वांग यी को विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया है। अगस्त में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चीन का दौरा किया था। उसी वक्त चीनी विदेश मंत्री की भारत यात्रा का कार्यक्रम तय हुआ था।

इसके बावजूद चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अनौपचारिक मीटिंग कश्मीर पर बुलाने पर जोर दिया था। चीन की कोशिश थी कि इस मीटिंग में कश्मीर के मसले को लेकर भारत के खिलाफ बयान जारी किया जाए। हालांकि अन्य देशों ने भारत का समर्थन करते हुए इस मीटिंग को बिना किसी आधिकारिक बयान के ही खत्म कर दिया। 

हालांकि संयुक्त राष्ट्र में चीनी राजदूत झांग युन ने इसके बाद बयान दिया था। वांग उत्तर कोरिया के दौरे पर जाने वाले हैं, जहां से वह शनिवार को इस्लामाबाद पहुंचेंगे। चीन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच त्रिपक्षीय शांति वार्ता पर चर्चा के बाद वह सोमवार को भारत आने वाले थे। 

Related posts

Leave a Comment