खुद को बिजली विभाग का जेई बताकर मीटर लगवाने के नाम पर “21 हजार ठगे

गुरुग्राम : बिजली मीटर लगवाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। आरोपित ने खुद को बिजली विभाग का जेई बताकर पीड़ित से खाते में 21 हजार रुपये डलवा लिए। बाद में अपना मोबाइल आरोपित ने बंद कर लिया। शिकायत पर सेक्टर-40 थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

पुलिस के अनुसार मामले की शिकायत गांव सिलोखरा निवासी हर्षित शर्मा ने दी है। शिकायतकर्ता ने बिजली मीटर लगवाने के लिए आवेदन किया हुआ था। आरोप है कि 6 मई को करीब 4 बजे एक नंबर से पीड़ित के मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद का नाम आजाद बताते हुए कहा कि वह बिजली विभाग का जेई (जूनियर इंजीनियर) बोल रहा है। कॉल करने वाले ने कहा कि बिजली मीटर लगवाने की आपकी फाइल मेरे पास आई है। जेई ने मीटर व अन्य सामान के 21 हजार रुपये मांगे। उसने वॉट्सएप के जरिए पीड़ित को मीटर व सामान के बिल की कॉपी भेजी। फिर एक कोटेक महिंद्रा बैंक खाता नंबर देकर 21 हजार रुपये ट्रांसफर करने को कहा। पीड़ित ने बताए गए खाते में रुपये ट्रांसफर कर दिए। लेकिन कई दिन बाद भी मीटर न लगा तो उस नंबर पर कॉल किया। नंबर स्विच ऑफ हो चुका था। कई बार संपर्क करने पर भी उस नंबर पर बात नहीं हो सकी। जिसके चलते शिकायत पुलिस को दी गई। सेक्टर-40 थाना के एएसआई नरेश ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मोबाइल नंबर व बैंक खाता के जरिये जांच आगे बढ़ा आरोपित की तलाश चल रही है। जल्द ही आरोपित को अरेस्ट कर लिया जाएगा।

Related posts

Leave a Comment