रोहतक में पीएम मोदी की रैली में हेड कांस्टेबल की पीट-पीटकर की हत्या

रोहतक: रविवार को रोहतक में हुई पीएम मोदी की रैली के लिए ड्यूटी पर आए हेड कांस्टेबल की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. मिली जानकारी के मुताबिक हेड कांस्टेबल की हत्या की घटना शनिवार रात की है और इसके बारे में रविवार सुबह पता लगा. गुरुग्राम के बजखेड़ा गांव का निवासी और फरीदाबाद के बुपानी थाने में तैनात मृतक प्रदीप रात को रोहतक आकर गांव माजरा में रूका था. जिस फ्लैट में हेड कांस्टेबल रूका था वहां कुछ अन्‍य लोग भी मौजूद थे. सुबह जब प्रदीप का शव मिला तो घटना का खुलासा हुआ और पुलिस मौके पर पहुंची.

घटनास्‍थल का मुआयना करने पर शव के पास टूटी हुई बोतलों के टुकड़े भी मिले हैं और हत्‍या ईंट से की गई है. मगर हत्‍या किसने की है अभी पता नहीं चल सका है. पुलिसकर्मी की वर्दी भी घटनास्‍थल पर मिली है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्‍टमार्टम के लिए अस्‍पताल भिजवा दिया है. मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे हैं.

हत्या का कारण नहीं आया सामने

हेड कांस्टेबल की ड्यूटी पीएम मोदी की रैली में लगाई गई थी. हालांकि गांव माजरा में हेड कांस्टेबल की हत्या किस बात को लेकर हुई और किसने की इसके बारे में जानकारी सामने नहीं आई है. माजरा गांव में ही पुलिसकर्मी क्‍यों रूके थे इस बारे में भी पता लगना भी बाकी है.

हरियाणा में होने है विधानसभा चुनाव

बता दें कि हरियाणा के रोहतक में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय संकल्प रैली से चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की. हरियाणा में दो महीने के बाद विधानसभा चुनाव होने हैं.

Related posts

Leave a Comment