न्यू मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कटा 1,41,700 रुपये का अब तक का सबसे बड़ा चालान

न्यू मोटर व्हीकल एक्ट लागू होते ही इसके चालान काफी चर्चा में है और इसकी वजह है चालान की जुर्माना राशि। यह जुर्माना राशि रोजाना नए रिकॉर्ड बना रही है। वहीं इससे सड़कों पर लोगों में इस नए कानून का डर भी है। अब दिल्ली और हरियाणा में इस नए मोटर व्हीकल एक्ट में चालान के जुर्माने का नया रिकॉर्ड बनया है।

एक ट्रक मालिक को अपने वाहन में तय सीमा से ज्यादा सामान चढ़ाना बहुत भारी पड़ गया। नये मोटर व्हिकल कानून के तहत उसका एक लाख 41 हजार से अधिक का चालान किया गया है। वहीं दिल्ली से सटे हरियाणा के रेवाड़ी में एक ट्रक मालिक ने जब चालान भरने के लिए भेजा तो ड्राइवर पूरी रकम ही लेकर फरार हो गया। इस संदर्भ में दिल्ली में मामला दर्ज हुआ है और चालान की रकम 1.16 लाख रुपये थी।

राजस्थान निवासी एक ट्रक मालिक के ट्रक को पांच सितंबर को ओवरलोडिंग के चलते पकड़ा गया था। ओवरलोडिंग के लिए 1,41,700 रुपये का चालान किया गया था। ट्रक मालिक ने सोमवार को रोहिणी की अदालत में दंड राशि का भुगतान किया। जिसकी उसे रसीद भी मिली है।

भारी जुर्माने से घटे नियम उल्लंघन के केस: केंद्रीय मंत्री

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने मंगलवार को दावा किया कि नये मोटर व्हिकल कानून के तहत भारी जुर्माने का प्रावधान होने के चलते यातायात नियमों के उल्लंघन में कमी आई है। यहां एक संवाददाता सम्मेलन में नित्यानंद ने कहा कि राज्यों को नये कानून को लागू करना चाहिए, क्योंकि यह सड़कों पर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करता है। वे मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार द्वारा अब तक संशोधित कानून लागू न करने के संबंध में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा, संशोधित कानून लागू होने के बाद चालान की संख्या में कमी आई है। 

Related posts

Leave a Comment