अजब शादी का गजब तलाक , अंधविश्वास में स्वार्थी बना इंसान

भोपाल : देश में अंधविश्वास का आलम यह है कि 2 महीने पहले अच्छी बारिश के लिए मेंढ़क व मेंढकी की शादी कराने वाले लोगों ने अब बारिश रोकने के लिए तलाक भी करवा दिया | यह  मामला मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल का है | 2 महीने पहले सूखे से बेचैन लोग क्षेत्र के लिए अच्छी बारिश की दुआ करते हुए लोगों ने धूमधाम से मेंढकों की शादी करवाई थी | लेकिन अब इतनी बारिश हो रही है कि एक ही सीजन में दो से तीन बार बाढ़ जैसे हालात बन गए |

 स्थानीय लोगों में मान्यता है कि मेंढकों की शादी करवाने से इंद्रदेव प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद स्वरुप जमकर बारिश करवाते हैं | अब ज्यादा बारिश से बचने के लिए बुधवार को इंद्रपुरी के ओम शिव सेवा शक्ति मंडल में प्रतीकात्मक रूप से दोनों का तलाक़ करवाया गया है | इस दौरान दोनों को अलग-अलग करने के लिए मंत्रोचार भी हुआ | लोगों का मानना है कि दोनों के तलाक से क्षेत्र में खुशहाली आएगी |

बुधवार तक मध्य प्रदेश में सामान्य के मुकाबले करीब 26 फ़ीसदी ज्यादा बारिश हुई | रविवार को भोपाल में बारिश ने पिछले 13 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया | आकड़ो के मुताबिक बीते 24 घंटों में भोपाल में 48 मिमी. बारिश दर्ज की गई | कलियासोत और भदभदा बांध के दो गेट खोले जा चुके हैं | कोलार बांध के गेट भी लगभग 3 साल बाद फिर से खोले गए |

Related posts

Leave a Comment