दिल्ली: जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद बौखलाए पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दे दिया गया है कि अब भारत का ध्यान पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) पर है. पाक अधिकृत कश्मीर को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रियों के हालिया बयान पर अब सेना प्रमुख बिपिन रावत ने पहली बार प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि ‘PoK को लेकर सरकार को निर्णय करना है. सेना हर हालात के लिए तैयार है.’
केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार में मंत्री जितेंद्र सिंह ने बीते दिनों बयान दिया था कि पाकिस्तान से अब बात बस पाक अधिकृत कश्मीर पर होगी. सिंह ने कहा था कि ‘अनुच्छेद 370 (Article 370) को समाप्त करने के बाद हमारा अगला एजेंडा पाकिस्तान (Pakistan) के कब्जे वाले कश्मीर (Pakistan Occupied Kashmir) को भारत का अभिन्न हिस्सा बनाना है.
वहीं जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 (Article 370) हटाए जाने के बाद वहां के मौजूदा हालत पर सेनाध्यक्ष रावत ने कहा कि रावत ने कहा है कि कश्मीर के लोगों को समझना चाहिए को जो भी हो रहा है, वह उनकी भलाई के लिए हो रहा है.
रावत ने कहा कि आर्टिकल 370 के हटने से वह बाकी देश से जुड़ जाएंगे. रावत ने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को यह तभी एहसास होगा, जब वह स्वयं इसका अनुभव करेंगे. सेनाध्यक्ष ने कहा कि कि ‘जम्मू और कश्मीर के लोगों ने 30 सालों तक आतंक से सामना किया. अब उन्हें यह मौका मिला है कि वह देख सकें कि जब शांति होती है तो वहां कैसे चीजे काम करती हैं.