फरीदाबाद: हरियाणा में विधानसभा चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है. प्रदेश में आचार संहिता की आहट कभी भी सुनाई दे सकती है. इससे पहले ही सरकार रुके हुए सभी प्रोजेक्टों को अमलीजामा पहनाने में लगी है . इसी कड़ी में आज फरीदाबाद के वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी ने तिगांव विधानसभा के अंतर्गत आने वाले सेक्टर 37 में दो सडको का उद्दघाटन किया गया है. इन दोनों सडको को बनाने में करीब 95 लाख की लागत आएगी. आपको बता दे कि पिछले कई दिनों से इस सड़क को बनवाने की मांग उठ रही थी. जिसे ध्यान में रखते हुए देवेंद्र चौधरी ने इस कार्य को पूरा करने का बीड़ा उठाया था.
इस मौके पर देवेंद्र चौधरी ने कहा है कि जबसे हरियाणा में भाजपा की सरकार बनी है तबसे प्रदेश में विकास तेज़ी से हो रहा है. केंद्र में मोदी सरकार और प्रदेश में मनोहर सरकार की वजह से ही आज फरीदाबाद प्रगति के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है. साथ ही उन्होंने कहा है कि सरकार के पास विकास के कामो के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री का धन्यवाद करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री के अथक प्रयासों के चलते ही आज फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी का दर्ज़ा हासिल हुआ है. उन्होंने बताया है कि सीवर, पानी,सड़क के काम तेज़ी से हो रहे है. लोगो को साफ़ पानी पीने को मिल रहा है . सेक्टर हो या कॉलोनी सभी की सड़के पक्की कर दी गयी है.
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी को आडे हाथों लेते हुए कहा है कि मनोहर सरकार पर एक भी भ्रष्टाचार का आरोप नही लगा है, जबकी पिछली सभी सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त रही थी. विकास कार्यो के लिए साफ़ नियत होनी चाहिए जो आज मनोहर सरकार में है.